Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय चुनौती के तैयार इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय चुनौती के तैयार इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक
, शनिवार, 5 नवंबर 2016 (17:05 IST)
मुंबई। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को यह बात स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि उनकी टीम भारत के मुकाबले मजबूत नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि इसी बात से उनकी टीम पर से दबाव उतर जाएगा और वे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होकर खेलेंगे।
इंग्लैंड ने भले ही यहां आने से पहले कमजोर बांग्लादेश से 3 दिन के अंदर टेस्ट मैच गंवा दिया होगा लेकिन वह सकारात्मक रूप से राजकोट में 9 नवंबर से श्रृंखला की शुरुआत करेगी। दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने 2012 में 31 वर्षीय कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड से 1-2 से हारने के बाद एक भी भी घरेलू सीरीज नहीं गंवाई है।
 
कुक ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है। जब भी आप नंबर 1 या नंबर 2 रैंकिंग वाली टीम से उनकी ही सरजमीं पर खेलते हो तो यह बड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ये टीमें अपने हालात में सहज होती हैं। जो खिलाड़ी बतौर ग्रुप उपमहाद्वीप में काफी क्रिकेट नहीं खेले हैं, उनके लिए यह उनके लिए काफी चुनौती वाला है।
 
कुक ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में इस टीम ने जो किया है, वो है बड़ी सीरीज में उम्मीदें बढ़ाना। हमने बड़ी सीरीज में सचमुच काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। पिछले साल हम दक्षिण अफ्रीका गए थे और जब वे नंबर 1 थे तब हमने घर के बाहर श्रृंखला जीती थी। 
 
उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग हालात हैं, लेकिन मजबूत नहीं होने से हम पर से काफी दबाव उतर गया। कुक ने कहा कि हमें चयन के लिए हालांकि कुछ बड़े फैसले करने होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली : क्रिकेट जगत का सबसे लोकप्रिय चेहरा...