Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या रंगीन जर्सी में स्पिन गेंदबाजी का अक्षर पढ़ पाएगी इंग्लैंड?

हमें फॉलो करें क्या रंगीन जर्सी में स्पिन गेंदबाजी का अक्षर पढ़ पाएगी इंग्लैंड?
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (14:39 IST)
इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। यह सीरीज मेहमानो के लिए भुलाने वाली रही। पहले टेस्ट को छोड़ दे तो इंग्लैंड के लिए यह सीरीज सतत आलोचना के लिए जानी जाएगी, चाहे पिच हो या बल्लेबाजों का प्रदर्शन हो।
 
इंग्लैंड के लिए एक अच्छी बात यह है कि अब उसे टी-20 के लिए अहमदाबाद पर होने वाले टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अलग खिलाड़ियों के साथ खेलना है। गेंद भी लाल नहीं सफेद है जो लाल से तो कम ही स्पिन करेगी। वहीं पिच पर भी कुछ घंटे ही क्रिकेट चलेगा तो कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
 
हालांकि एक नाम है जिससे इंग्लैंड अब भी चिंतिंत है और वह नाम है अक्षर पटेल। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने टेस्ट मैचों में तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस सीरीज में अक्षर ने कुल 27 विकेट झटके हैं। अब वह वही मनौवैज्ञानिक दबाव इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाजों पर बनाना चाहेंगे।
 
हालांकि इंग्लैंड उनके खिलाफ दो रणनीति बना सकता है या तो उनको रक्षात्मक अंदाज में खेलकर उनका 4 ओवर का कोटा शांति से निकलवा सकता है। या फिर उन पर शुरुआत से दबाव बनाकर आक्रमक शैली अपनायी जाए। 
 
हालांकि पहले तरीके से तो अक्षर को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि 4 ओवर टी-20 क्रिकेट का एक बटा पांचवा हिस्सा होता है। ऐसे में अगर वह विकेट न निकालने पर भी किफायती साबित होते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होने वाली। दूसरे तरीके से अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेट ना गंवा पाए तो ही अक्षर पटेल के बॉलिंग फिगर्स खराब होंगे।
 
 वैसे तो अब तक अक्षर का टी-20 क्रिकेट में सफर खासा अच्छा नहीं रहा है। कुल 11 मैचों में वह केवल 29 की औसत से 9 विकेट ले पाए हैं। लेकिन टेस्ट डेब्यू के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा और अब वह एक अलग गेंदबाज बनकर उभरेंगे। कम से कम घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ वह यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

अक्षर पटेल के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरे गेंदबाजों से भी दो दो हाथ करने पड़ेगे। युजवेंद्र चहल, राहुल चहर जैसे गेंदबाजों को खेलना बहुत आसान नहीं होने वाला है। पिच तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी लेकिन स्पिन को भी मदद करने की संभावना रहेगी।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुजारा हुए टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर, क्या रहा कारण?