Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोस बटलर का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सूपड़ा साफ़ किया

हमें फॉलो करें जोस बटलर का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सूपड़ा साफ़ किया
, सोमवार, 25 जून 2018 (00:15 IST)
मैनचेस्टर। जोस बटलर (नाबाद 110) के बेहतरीन शतक से इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को एक विकेट से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया का पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया।


इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर कर दिया था लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट 50 रन पर और आठ विकेट 114 रन पर गंवा दिए थे लेकिन बटलर ने एक छोर संभलकर खेलते हुए 122 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 110 रन ठोंककर इंग्लैंड को नौ गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाए। आदिल राशिद ने 20 और जेक बॉल ने नाबाद एक रन बनाकर बटलर को अच्छा सहयोग दिया। बटलर को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हैड ने 56, एलेक्स कैरी ने 44 और डी आर्सी शार्ट ने नाबाद 47 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 46 रन पर चार विकेट लिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : जापान और सेनेगल का मैच 2-2 से ड्रॉ