Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीती वनडे सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीती वनडे सीरीज
, रविवार, 28 जनवरी 2018 (20:37 IST)
पर्थ। जो रूट की 62 रनों की शानदार पारी के बाद टॉम करेन के 5 विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें और अंतिम वनडे में रविवार को 12 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली।
 
 
इंग्लैंड ने ओपनर जैसन रॉय के 49, जानी बेयरस्टो के 44, एलेक्स हेल्स के 35 और रूट के 68 गेंदों में 62 रनों की बदौलत 47.4 ओवरों में 259 रन बनाए। आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले एंड्रू टाई ने इसका जश्न 46 रनों पर 5 विकेट लेकर मनाया।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में मार्कस स्टॉयनिस की 99 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से सजी 87 रनों की पारी के बावजूद 48.2 ओवरों में 247 रनों पर सिमट गई। करेन ने 35 रनों पर 5 विकेट झटके और 'मैन ऑफ द' मैच बने। जो रूट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली की कप्तानी में आप गलती नहीं निकाल सकते : वेसेल्स