Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCCI के नए नियमों को अंग्रेज कप्तान ने बताया गलत, परिवार को लेकर यह बोले बटलर

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने दौरों पर परिवार की मौजूदगी का समर्थन किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें BCCI के नए नियमों को अंग्रेज कप्तान ने बताया गलत, परिवार को लेकर यह बोले बटलर

WD Sports Desk

, बुधवार, 22 जनवरी 2025 (11:11 IST)
Jos Buttler on BCCI New Rules :  लंबे विदेश दौरों पर परिवार के साथ समय में कटौती के BCCI के दिशा निर्देशों के बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को कहा कि लंबे विदेश दौरों पर परिवार का साथ बहुत महत्वपूर्ण है और इससे प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए हाल ही में दस बिंदुओं की अनुशासन नीति जारी की है जिसमें दौरों पर परिवार के साथ सीमित समय बिताने के प्रावधान पर बहस छिड़ी हुई है।
 
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसे लेकर आंशका जताई है। बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार खिलाड़ी 45 दिन से अधिक के दौरे पर परिवार के साथ दो सप्ताह से ज्यादा नहीं बिता सकते।
 
बटलर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा ,‘ यह काफी भारी सवाल है।’


उन्होंने कहा ,‘‘ यह अहम है। हम आधुनिक जगत में रह रहे हैं और दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं। कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है । मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है।’’
 
बटलर ने कहा कि परिवार की मौजूदगी से पेशेवर प्रतिबद्धताओं में दखल नहीं पड़ता।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ सब संभाला जा सकता है। निजी तौर पर मेरा मानना है कि घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है और यह काफी महत्वपूर्ण है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था कप्तान सूर्या का डेब्यू, पहली गेंद पर जोफ्रा को जड़ा था छक्का (Video)