पुणे के एमसीए स्टेडियम के दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पहले वनडे में भारत के तेज गेंदबाजों ने गजब की वापसी करते हुए टीम इंडिया को 66 रनों से जिता दिया था।
वनडे सीरीज से पहले दो सीरीज में इंग्लैंड ने टेस्ट में और फिर टी-20 विजयी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में मुकाबले भारत के पक्ष में रहे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 और टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की। अगर आज का मुकाबला भारत जीत जाता है तो वह वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा।
हालांकि टॉस के मामले में विराट कोहली का फॉर्म जारी रहा। आज सामने इयॉन मॉर्गन नहीं थे फिर भी इस सीरीज में उनका टॉस जीतने का खाता नहीं खुला। इंग्लैंड के अस्थायी कप्तान के सामने भी वह टॉस हार गए। टेस्ट और टी-20 सीरीज में भी वह सिर्फ 1 टॉस जीत पाए थे।दिलचस्प बात यह है कि जॉस बटलर ने भी लगातार इयॉन मॉर्गन की तरह हेड बोला और सिक्का हेड की तरफ ही गिरा।
भारत ने एक बदलाव किया है, कंधे की चोट से वनडे सीरीज से बाहरु हुए श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल करने की अटकलें तेज थी लेकिन उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।
वहीं इंग्लैंड के दो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। कप्तान इयॉन मॉर्गन तो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह विकेटकीपर जोस बटलर को कप्तानी का भार भी संभालना पड़ेगा। वहीं सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन को एकादश में जगह मिली है।
कप्तान इयॉन मोर्गन की जगह दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी बाहर बिठा कर एक साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को एकादश में शामिल किया है। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने तीन बदलाव किए हैं।
दोनों ही टीमें इस प्रकार है
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, पी कृष्णा
इंग्लैंड टीम- जेसन रॉय, जॉनी बेरेस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल रशीद, आर टोप्ले