Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें England Cricket Team
, सोमवार, 10 जुलाई 2017 (19:07 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 211 रनों से रौंदकर 4 मैचों की  सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड टीम में दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं  किया गया है। 
 
इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम  अपरिवर्तित रहेगी। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से ट्रेंटब्रिज में शुरू होगा। बयान में बताया गया कि  पहले मैच में अंतिम एकादश से बाहर रहे तेज गेंदबाज टॉबी रोलैंड, जोंस दूसरे मैच के लिए  भी 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि स्टार ऑफ स्पिनर मोइन अली की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने  दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अली ने 15  ओवरों में 53 रन देकर 6 विकेट झटके थे और 'मैन ऑफ द मैच' बने थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ शतक ठोंककर लुईस रोमांचित