Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड को T20 World Cup के लिए जोफ्रा आर्चर की उम्मीद

2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने पिछले साल मई से कोई Professional Cricket नहीं खेला है

हमें फॉलो करें इंग्लैंड को T20 World Cup के लिए जोफ्रा आर्चर की उम्मीद

WD Sports Desk

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (15:25 IST)
England Optimistic for Jofra Archer's Return in T-20 World Cup : इंग्लैंड को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कोहनी की चोट से उबरकर इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
 
इंग्लैंड की 2019 में ODI World Cup में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने पिछले साल मई से पेशेवर क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है। दिसंबर में इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने हालांकि सीमित ओवरों की टीम के साथ अभ्यास किया था।
 
इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक रॉब की ने बीबीसी के ‘टेलेंडर्स पॉडकास्ट’ (BBC’s ‘Tailenders Podcast) पर कहा,‘‘हमारी योजना उसे टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना है। हम इसके लिए उसे धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘मैंने उसे वेस्टइंडीज में गेंदबाजी करते हुए देखा था और उसे देखकर लग रहा था जैसे वह खेल से बाहर ही ना रहा हो। मैं उसकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं।’’
आर्चर इस साल Indian Premier League (IPL) में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी Mumbai Indians (MI) ने उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेमीफाइनल जीते तो मिलेगा ओलंपिक का टिकट, हारने पर भी मिलेगा मौका