Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड से हार के बावजूद न्यूजीलैंड फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड से हार के बावजूद न्यूजीलैंड फाइनल में
हैमिलटन , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (16:01 IST)
हैमिलटन। कप्तान इयोन मॉर्गन की नाबाद 80 रनों की आक्रामक पारी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के आखिरी रोमांचक लीग मैच में रविवार को मात्र 2 रन से हरा दिया लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया।
 
 
इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 194 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का जोरदार ढंग से पीछा किया लेकिन कीवी टीम 4 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने हालांकि इस दौरान यह सुनिश्चित कर लिया कि वह नेट रन रेट में इंग्लैंड से ऊपर रहे।
 
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के 4-4 मैचों में एक बराबर 2-2 अंक रहे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर 21 फरवरी को ऑकलैंड में होने वाले फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने अपने चारों लीग मैच जीते। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत