Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम लगाएगी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो

Advertiesment
हमें फॉलो करें England West Indies Test Series
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (22:35 IST)
साउथेम्पटन। वेस्टइंडीज की तरह इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भी अगले हफ्ते शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी शर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो लगाएगी।
 
खिलाड़ी अपने कॉलर पर काले रंग की मुठ्ठी का लोगो लगाएंगे, जिस पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा होगा। इसे अलीशा होसाना ने डिजाइन किया है जो वैटफोर्ड सॉकर टीम के कप्तान ट्रॉय डीनी की प्रेमिका हैं।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बयान में कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि अश्वेत समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई जाए और समानता और न्याय को लेकर जरूरी जागरूकता पैदा की जाए।’
 
उन्होंने कहा, ‘इस कार्य में इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन एकजुट है और जहां भी नस्लवादी पूर्वाग्रह मौजूद है उसे हटाने के उद्देश्य के पूर्ण समर्थन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मंच का इस्तेमाल करेंगे।’ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट बुधवार से साउथेम्पटन में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI के साथ मिलकर IPL खिलाड़ियों के लिए खेल मार्केटिंग का कोर्स कराएगा रॉयल्स