Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने की पूरे 2 दिन बल्लेबाजी, 8 विकेट पर बनाए 555 रन

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने की पूरे 2 दिन बल्लेबाजी, 8 विकेट पर बनाए 555 रन
, शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (17:07 IST)
चेन्नई: कप्तान जो रुट (218) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और बेन स्टोक्स की 82 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को आठ विकेट पर 555 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया।
 
इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 263 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिन भर भारतीय गेंदबाजों को अपनी पारी समेटने का कोई मौका नहीं दिया। पहले दिन की तरह मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह रुट के नाम रहा। रुट ने 128 रन से आगे खेलना शुरू किया और 377 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 218 रन बनाकर आउट हुए। रुट ने छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
 
रुट ने दोहरे शतक के साथ 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह इसके साथ ही 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 184 रन बनाये थे।
 
रुट का यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक था। रुट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाये थे।


सुबह रुट के साथ बेन स्टोक्स खेलने उतरे। स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 82 रन की आक्रामक पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। इंग्लैंड का तीसरा विकेट कल आखिरी ओवर में गिरा था और उसी के साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया था। रुट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। रुट ने इससे पहले डोमिनिक सिब्ले के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की थी।

 
लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टोक्स का विकेट 387 के स्कोर पर गिरा। रुट ने फिर ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े। पोप को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा किया। पोप ने 89 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके लगाए।
 
पोप का विकेट 473 के स्कोर पर गिरा। पोप के आउट होने के चार रन बाद नदीम ने रुट को पगबाधा कर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। रुट 477 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन तब तक वह रिकॉर्ड दोहरा शतक बनाकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर कर चुके थे। रुट ने आउट हो जाने के बावजूद पारी घोषित नहीं की और टीम ने खेलना जारी रखा। इंग्लैंड ने 500 रन पूरे कर लिए।
 
 
दिन की समाप्ति में 11 ओवर बचे थे और कप्तान विराट कोहली ने इशांत शर्मा को गेंद थमाई जो अब तक 23 ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इशांत ने अपने 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर को और तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर दिया। बटलर ने 51 गेंदों पर 30 रन में पांच चौके लगाए।
 
इशांत इन दो विकेटों के साथ 299 विकेट पर पहुंच गए लेकिन शेष समय में 300 विकेट पूरे नहीं कर पाए। इसके लिए उन्हें तीसरे दिन की सुबह का इंतजार करना होगा। बटलर और आर्चर के विकेट 525 के स्कोर पर गिरे लेकिन भारतीय गेंदबाज अंतिम बल्लेबाजों को नहीं समेट पाए। रोहित शर्मा ने आसान सा कैच टपकाया। स्टंप्स के समय डोमिनिक बेस 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन और जैक लीच 28 गेंदों में छह रन बनाकर क्रीज पर थे।

 
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन निराशाजनक रहा। भारतीय गेंदबाजों ने 37 अतिरिक्त रन दिए जिसमे से 19 रन तो नो बॉल से थे। भारत की तरफ से इशांत ने 27 ओवर में 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 ओवर में 81 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 50 ओवर में 132 रन पर दो विकेट और नदीम ने 44 ओवर में 167 रन पर दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुन्दर को 26 ओवर में 98 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। रोहित शर्मा ने भी दो ओवर डाले।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौवें टेस्ट में 200 रन जड़े जो रूट ने, तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक