Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारत के स्पिनर्स से 10 विकेट ज्यादा हैं चटकाए

रेहान ने इंग्लैंड के स्पिनरों की सफलता का श्रेय टीम के माहौल और स्टोक्स के नेतृत्व को दिया

हमें फॉलो करें England cricket team

WD Sports Desk

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (15:29 IST)
INDvsENG भारत के दौरे पर इंग्लैंड के स्पिनरों ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उम्मीदों से कही बेहतर प्रदर्शन किया है और युवा गेंदबाज रेहान अहमद ने इस सफलता का श्रेय टीम के माहौल और बेन स्टोक्स के नेतृत्व को दिया है।पांच मैचों की श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबर है, लेकिन इसका आश्चर्यचकित करने वाला पहलू यह है कि इंग्लैंड के अनुभवहीन स्पिनरों ने भारतीय स्पिनरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

रेहान, टॉम हार्टले और शोएब बशीर की स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी दो मैचों में 33 विकेट चटकाये है तो वही बेहद रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी स्पिनरों ने आपस में 23 विकेट साझा किये है।

उन्नीस साल के अहमद ने बीबीसी से कहा, ‘‘ इससे पता चलता है कि टीम का माहौल कितना बढ़िया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ अपने देखा होगा कि हार्टले और बशीर यहां आने के बाद दबाव में नहीं दिखे और इसका श्रेय टीम को जाता है।’’
webdunia

रेहान ने कहा, ‘‘ हमारी टीम में माहौल और नेतृत्व ऐसा है कि आप यह भूल जाते है कि आप किसके खिलाफ खेल रहे है। आपका ध्यान सिर्फ इस बात पर होता है कि आपको क्या करने की जरूरत है।’’

टीम की नेतृत्व इकाई में स्टोक्स और मैकुलम जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में रेहान ज्यादा दबाव लेने से बचना चाहते है।उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें (स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसकी परवाह नहीं है कि चीजें कितनी बुरी हो सकती हैं। यह हमेशा इस बारे में होता है कि आप इससे क्या हासिल कर सकते है। अगर मैं चार खराब गेंद फेंकने के बाद विकेट चटकाने में सफल रहता हूं तो यह लगातार 16 अच्छी गेंदें फेंकने से बेहतर है।’’

रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था। वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र (तब 18 साल 126 दिन) टेस्ट पदार्पण करने वाले खिलाड़ी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविंद्र जड़ेजा का फैन है भारत की ओर से अंडर 19 विश्वकप का सबसे सफल गेंदबाज