Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड महिला ए टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती

हमें फॉलो करें इंग्लैंड महिला ए टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती
, रविवार, 3 दिसंबर 2023 (18:01 IST)
ENGvsIND इस्सी वोंग के हरफनमौला खेल से इंग्लैंड महिला ए ने रविवार को यहां भारत को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।वोंग ने 18 रन देकर दो विकेट लेने के बाद कम स्कोर वाले मैच में 30 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।

भारत ए ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 19.2 ओवर में 101 रन बनाये। इंग्लैंड ए महिला टीम ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

मीनू मणि की अगुवाई वाली टीम ने 16वें ओवर में 81 रन तक इंग्लैंड महिला ए के आठ विकेट चटका लिये थे लेकिन विजयी चौका जड़ने वाली वोंग ने क्रिस्टी गोर्डन ( नौ गेंद में नाबाद 10 रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

वोंग ने इससे पहले श्रृंखला के दूसरे मैच में भी 15 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी। भारत ने पहला मैच तीन रन से जीता था।

इंग्लैंड के लिए कप्तान हॉली आर्मिताज ने 28 गेंद में 27 रन जबकि सेरेन स्माले ने 18 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 13 और मिन्नू ने चार ओवर में 24 रन देकर दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले भारतीय बल्लेबाज निर्णायक मुकाबले में दमखम नहीं दिखा सकीं।

विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री (16 गेंद में 21), दिशा कसाट (25 गेंद में 20 रन) और मोनिका पटेल (10 गेंद में 11 रन) ही दहाई के आंकड़े पर पहुंच सकीं। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रहीं।इंग्लैंड के लिए वोंग के अलावा गोर्डन, मैडी विलियर्स और लौरेन फाइलर ने दो-दो विकेट लिये।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैशाली और प्रग्गनानंद शतरंज इतिहास में पहली ग्रैंडमास्टर भाई-बहन की जोड़ी बनी