Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

England ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा

टीम में आफ स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में लिया गया है

हमें फॉलो करें IND vs ENG Test Match

WD Sports Desk

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (18:47 IST)
England Team Announced their team against India for IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड ने अंतिम एकादश की घोषणा की, जिसमें विशाखापत्तनम में पिछला टेस्ट खेलने वाली टीम में एक बदलाव किया गया है।
 
टीम में आफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के स्थान पर तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को टीम में लिया गया है। श्रृंखला में पहली बार इंग्लैंड आक्रमण में दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को शामिल करेगा।
वुड पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, हालाँकि उन्हें दो पारियों में कोई विकेट नहीं मिला। दूसरे टेस्ट मे एंडरसन ने वुड की जगह ली और पांच विकेट चटकाये। एंडरसन 700 विकेट के तिलस्मी आंकड़े को तोड़ने की कगार पर हैं।
विजाग टेस्ट में पदार्पण करने वाले बशीर ने रोहित शर्मा समेत चार विकेट लिए थे। रोहित का विकेट उनका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था। जैक लीच घुटने की चोट के कारण शेष श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
 
कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट होगा। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
इंग्लैंड एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय निशानेबाजों ने जीता स्वर्ण और रजत पदक