Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धर्मशाला टेस्ट से पहले अंग्रेज इन शहरों में बिताएंगे अपना खाली वक्त

Bazball रवैये के साथ खेलना शुरू करने के बाद भारत के खिलाफ हार के साथ इंग्लैंड ने पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाई है

हमें फॉलो करें IND vs ENG Test Match

WD Sports Desk

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (15:56 IST)
IND vs ENG 5th Test :  इंग्लैंड टेस्ट टीम के सदस्य भारत के खिलाफ सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले एक सप्ताह के ब्रेक के दौरान चंडीगढ़ और बेंगलुरू में समय बिताएंगे।
 
सोमवार को यहां चौथे टेस्ट में पांच विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम 1-3 से पिछड़कर श्रृंखला गंवा चुकी है।
 
दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच लंबे ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की पूरी टीम ने अपना खाली समय अबु धाबी में बिताया था।
 
पच्चीस जनवरी से शुरू हुई श्रृंखला के लिए भारत पहुंचने से पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अबु धाबी (Abu Dhabi) में भी ट्रेनिंग की थी।
 
खिलाड़ियों ने हालांकि धर्मशाला टेस्ट से पहले एक सप्ताह के ब्रेक के लिए चंडीगढ़ और बेंगलुरू को चुना है।


ALSO READ: रन से ज्यादा तो फोटो पोस्ट कर दिए, हार्दिक पंड्या की वापसी का फैन्स ने बनाया मजाक
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘पांचवें टेस्ट से पहले टीम चंडीगढ़ और बेंगलुरू में समय बिताएगी। ब्रेक के दौरान उनके नेट अभ्यास करने की संभावना नहीं है। टीम टेस्ट से लगभग तीन दिन पहले (4 मार्च को) धर्मशाला पहुंचेगी।’’
 
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की अगुआई में Bazball (हर हाल में आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रवैये के साथ खेलना शुरू करने के बाद भारत के खिलाफ हार के साथ इंग्लैंड ने पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाई है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या बिना ICC Trophy ट्रॉफी थामे ही खत्म हो जाएगा मोहम्मद शमी का करियर?