Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बटलर के दमदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड ने टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

हमें फॉलो करें बटलर के दमदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड ने टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
बर्मिंघम , गुरुवार, 28 जून 2018 (14:32 IST)
बर्मिंघम। जोस बटलर के शानदार अर्द्धशतक के सहारे इंग्लैंड ने कल एडग्बेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 मैच में 28 रन से हरा दिया। बटलर का अर्द्धशतक किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्द्धशतक है।
 
 
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने महज 22 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया और मिशेल स्वेपसन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने कैच लपककर जब उन्हे चलता किया तब तक वह 61 रन बना चुके थे। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 49 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्वेप्सन से सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने 84 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिए एस्टन एगर के साथ 86 रन जोड़े।
 
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद दोनों ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमेशा जर्मनी का रशिया में क्यों होता है बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ऐसे हुई ट्रोल