Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsENG: 5 सत्र में 5 विकेट नहीं ले पाए अंग्रेज, 4 सत्र में कोई विकेट नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (12:23 IST)
ENGvsIND कप्तान शुभमन गिल (103), रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) के बेहतरीन और साहसिक अर्धशतकों तथा के एल राहुल की 90 रन की बेहतरीन पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट रविवार को पांचवें दिन ड्रा करा लिया। भारत ने पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाये जिसके बाद दोनों टीमें ड्रा के लिए सहमत हो गयीं।ध्यान देने वाली बात यह है कि कुल 5 सत्र में इंग्लैंड भारत के 5 विकेट भी नहीं निकाल सकी वह भी पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने के बाद। पांचवे दिन के पहले ही सत्र में इंग्लैंड को 2 विकेट मिले और वह शेष दिन विकेट को तरसे।

भारत को यह मैच बचाने के लिए अंतिम दिन बल्लेबाजी करनी थी और दो विकेट गिर चुके थे। पहले सत्र में एक बार फिर गिल और राहुल के रूप में दो सेट बल्लेबाजों के विकेट गिरे और पहली ही गेंद पर जडेजा को जीवनदान भी मिला लेकिन उस स्थिति से एक बार फिर जडेजा और उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। इस सीरीज में इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है लेकिन भारत के लिए सुखद खबर यह है कि वह अभी भी सीरीज हारा नहीं है और अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा।

गिल, जडेजा और सुंदर के साहसिक शतकों से भारत ने चौथा टेस्ट कराया ड्रा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच में छह विकेट लेने और 141 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सुंदर का शतक पूरा होने के बाद दोनों टीमों ने हाथ मिला लिए हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीन बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शतक जड़ा (गिल, जडेजा और वॉशिंगटन)।
webdunia

जडेजा और सुंदर ने साहसिक और जुझारू प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे और तीसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा। दोनों ने धमाकेदार अंदाज में अपने शतक पूरे किये। जडेजा छक्का मारकर शतक तक पहुंचे जबकि सुंदर ने चौका मारकर और दो रन लेकर अपना पहला शतक पूरा किया। जडेजा ने 186 गेंदों पर नाबाद 107 रन में 13 चौके और एक छक्का लगाया जबकि सुंदर ने 206 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाये।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ड्रा का श्रेय अपने शीर्ष क्रम को देते हुए कहा कि शुरुआती दो विकेट खोनेे के बाद इस तरह का प्रदर्शन अविश्वसनीय है। जडेजा और वॉशिंगटन दोनों ही शतक के करीब थे इसलिए हमने सोचा कि वह दोनों ही शतक डिजर्व करते हैं। हर टेस्ट मैच आपको कुछ ना कुछ सिखाता है, एक समूह के तौर पर इस सीरीज ने हमें काफी कुछ सिखाया है। उम्मीद है कि हम अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल होंगे।


इससे पहले कप्तान शुभमन गिल (103) की जुझारू शतकीय पारी के दम पर भारत ने लंच तक चार विकेट पर 223 रन बना लिये थे।इंग्‍लैंड को इस सेशन में दो बहुमूल्‍य विकेट मिले । केएल राहुल शतक से चूके तो शुभमन गिल ने अपने करियर का नौंवा और सीरीज का चौथा शतक बनाया। भारत ने इस सेशन में 26 ओवर में 49 रन बनाए हैं, जबकि दो विकेट गंवाए हैं।

भारत ने शनिवार के दो विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में केएल राहुल ने अपने स्कोर में तीन रन जोड़े थे कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें पगबाधा आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। केएल राहुल ने 230 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 90 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुंदर ने गिल के साथ संभल कर खेलते हुए धीमी गति से स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी दौरान 83वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। गिल ने इस टेस्ट सीरीज के अपने चौथे शतक के लिये 228 गेंदों का सामना किया। यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक है। इसी के साथ गिल सचिन तेंदुलकर के बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। सचिन ने इसी मैदान पर 1991 में शतक जड़ा था।

लंच से पहले जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल को विकेट के पीछे स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया। गिल ने 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिये। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।यही एकमात्र सत्र रहा जिसमें इंग्लैंड को विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टोक्स की चाल पर भड़के दिग्गज, नासिर बोले 'नासमझ', मांजरेकर ने कहा 'बिगड़ा बच्चा'