Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

इंग्लैंड महिला टीम ने पाकिस्तान महिला को 34 रन से हराया और सीरीज 3-0 से जीती

हमें फॉलो करें 3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

WD Sports Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (18:07 IST)
ENGvsPAK डैनी व्याट 48 गेंदों में (87) और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड महिला की महिला टीम ने तीसरा टी-20 मैच में पाकिस्तान की महिला टीम को 34 रनों से हरा दिया है। इसी केे साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 60 रन जोड़े। नौवें ओवर में सिदरा अमीन (26) के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। इसके बाद अगले ही ओवर में गुल फिरोजा भी (30) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद सदफ शमास (6) और मुनीबा अली(3) रन 10वें और 11वें ओवर में लगातार पाकिस्तान के चार विकेट गिरने के साथ ही उसके बल्लेबाज बैकफुट पर आ गये और इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे उनके रनों रफ्तार भी धीमी होती गई। कप्तान निदा डार और आलिया रियाज ने पारी को संभालने का प्रयास किया और मैच के अंत तक पिच पर टिकी रहीं। निदा डार ने 24 गेंदों में 29रन और आलिया रियाज नेे 27 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 34 रन से मुकाबला हार गई।इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन, लॉरेन फ़िलर, सोफी एक्लेस्टोन और डेनिएल गिब्सन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक बल्लेेबाज को आउट किया।इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने रविवार देर रात खेले गये मुकाबले में मैया बाउचर और डैनी व्याट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 36 रन जोड़े थे कि छठें ओवर में बाउचर (8) रनआउट हो गई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट साइवर ब्रूंट भी (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हीदर नाइट (12), ऐलिस कैप्सी (1) डेनिएल गिब्सन (12) सोफी एक्लेस्टोन (2) रन बनाकर आउट हुई। डैनी व्याट ने 48 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाये। वहीं एमी जोन्स 15 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने निर्धारि 20 ओवरों में 176 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग और निदा डार ने तीन-तीन विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फातिमा सना को एक विकेट मिला।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम