Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरा वनडे: बेन के हवाई स्ट्रोक्स में उड़ी टीम इंडिया, इंग्लैंड 6 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें दूसरा वनडे: बेन के हवाई स्ट्रोक्स में उड़ी टीम इंडिया, इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
, शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (21:20 IST)
पुणे: फॉर्म में चल रहे जानी बेयरस्टो (124) के शानदार शतक और उनकी बेन स्टोक्स (99) के साथ दूसरे विकेट के लिए मात्र 114 गेंदों पर 175 रन की जबरदस्त साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को शुक्रवार को दूसरे वनडे मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
 
 
भारत ने लोकेश राहुल (108) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) तथा ऋषभ पंत (77) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन बेयरस्टो और और स्टोक्स की आतिशी बल्लेबाजी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही चार विकेट पर 337 रन बनाकर मुक़ाबला ख़त्म कर दिया।
 
 
बेयरस्टो और जैसन रॉय ने ओपनिंग साझेदारी में 16.3 ओवर में 110 रन जोड़कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी। रॉय 52 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के सहारे 55 रन बनाकर रन आउट हुए। लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी पर ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय गेंदबाजों को सांप सूंघ गया। दोनों बल्लेबाजों ने मनमाने अंदाज में छक्के उड़ाए और मैच को एकतरफा बना दिया।
 
 
इस मुकाबले को हमेशा बेयरस्टो और स्टोक्स की कातिलाना बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। बेयरस्टो ने 112 गेंदों पर 124 रन में 11 चौके और सात छक्के लगाए जबकि स्टोक्स ने मात्र 52 गेंदों पर 99 रन में चार चौके और 10 छक्के उड़ाए। भारत ने हालांकि इस साझेदारी को तोड़ने के साथ ही दो रन के अंतराल में इंग्लैंड के तीन विकेट निकाल दिए लेकिन इसके बाद डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में अविजित 50 रन जोड़कर मैच को 44 वें ओवर में ही निपटा दिया। मलान ने 23 गेंदों में एक छक्के के सहारे नाबाद 16 और लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 27 रन बनाकर भारत को शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।
इससे पहले 28 वर्षीय राहुल ने अपने करियर का पांचवां शतक बनाया। राहुल ने 114 गेंदों पर 108 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट ने 79 गेंदों पर 66 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 40 गेंदों पर 77 रन में तीन चौके और सात छक्के उड़ाये। पंत के आउट होने के बाद आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 16 गेंदों पर 35 रन में एक चौका और चार छक्के जड़े।

 
हार्दिक के बड़े भाई और पिछले मैच में आतिशी अर्धशतक बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में नौ गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाये। पिछले मैच में मात्र दो रन से अपने शतक से चूकने वाले ओपनर शिखर धवन इस बार 17 गेंदों में मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत ने लगातार दूसरे मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार किया और दूसरे मैच में आखिरी 10 ओवरों में बने 123 रनों की बदौलत पिछले मैच के 317 रनों को काफी पीछे छोड़ दिया। लेकिन अंत में भारत का 336 का स्कोर इतना काफी नहीं था कि वह इंग्लैंड के बढ़ते कदमों पर रोक लगा पाता।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टोक्स को मिला जीवनदान फिर भी 99 के फेर में हुए आउट, तीसरे अंपायर से हुई थी गलती