Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चौथा टी -20: इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया

हमें फॉलो करें चौथा टी -20: इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया
, गुरुवार, 18 मार्च 2021 (18:28 IST)
अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस सीरीज में यह तीसरी बार है जब इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीता है।
 
गौरतलब है कि इस सीरीज में अब तक जो भी टीम दूसरी बल्लेबाजी करने उतरी है वह मैच जीतने में सफल हुई है। बावजूद इसके की ओस की इस पिच पर गैरमौजूदगी रही है। ओस के कारण गेंदबाजी करनी मुश्किल और बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है। 
 
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी आधी चिंताए कम कर ली है। ना केवल सीरीज में बल्कि कुल मुकाबले में भी इंग्लैंड 9 टी-20 मैच और भारत 8 टी-20 मैच जीतने में सफल हुआ है। 

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट संघ के साथ साथ राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत करने के बाद यह फैसला किया कि इस सीरीज के शेष तीन मैच अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।पिछला मैच भी बिना दर्शकों के खेला गया था जो इंग्लैंड 8 विकेट से जीतने में सफल रहा था।

इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टी-20 मैच की ही टीम खिलाई है। वहीं भारत ने दो बदलाव किए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चहर गेंदबाजी करेंगे और ईशान किशन को पिछली रात ग्रोइन इंजुरी हो गई थी, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे।
 
भारतीय टीम - केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, राहुल चहर
 
इंग्लैंड टीम - जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेरेस्टो, डेविड मलान, इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने इत्तेफाक से शुरु किया था यह खेल