Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहला वनडे: इंंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

हमें फॉलो करें पहला वनडे: इंंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (13:03 IST)
पहले वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टी-20 सीरीज की तरह ही फिर हेड कहा और सिक्का फिर हैड ही गिरा। विराट कोहली टेस्ट और टी-20 सीरीज में सिर्फ 1-1 ही टॉस जीत पाए थे। मॉर्गन की टॉस में ऐसी धुआंधार शुरुआत से लगता है कि वनडे सीरीज में भी टॉस की कहानी यही रहने वाली है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मोर्गन ने पिच के बारे में कहा, ' यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है और इसमें हमारी उम्मीद से ज्यादा घास दिखाई दे रही है। '
 
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ वह टीम के लिए दूसरा स्पिन विकल्प हैं। वहीं टी-20 सीरीज में बाहर बैठे युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी एकादश में स्थान मिला है, जबकि बेन स्टोक्स विश्व कप 2019 के फाइनल के बाद से पहला वनडे खेल रहे हैं।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस को लेकर कहा, ' वह चाहते थे कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करे। सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। हमारी आज की योजना कुछ बदलाव है। मैदान की आउटफील्ड काफी सॉफ्ट है और हम सच में चाहते थे कि हम पहले बल्लेबाजी करें। बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छा विकेट है। पिच पर घास बहुत अच्छी है, इसलिए मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का हमारे पास यह अच्छा मौका है। '

यह पहली बार है जब इंग्लैंड वनडे विश्वकप विजेता के तौर पर भारतीय जमीन पर मैच खेलेगा। यही नहीं इंग्लैंड टीम की जर्सी भी विश्वकप 2019 वाली ही है।
युवा मध्यम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू किया है।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में 14 विकेटों के साथ रन भी बनाए हैं। क्रुणाल पांड्या का भी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट शानदार गुजरा है। टूर्नामेंट में बड़ौदा की तरफ से बतौर कप्तान क्रुणाल ने दो नाबाद शतकों समेत दो अर्धशतक जड़े।
भारतीय टीम-  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, पी कृष्णा
 
इंग्लैंड टीम- जेसन रॉय, जॉनी बेरेस्टो, बेन स्टोक्स, इयॉन मॉर्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे टी-20 में द.अफ्रीका के क्लीन स्वीप को रोकने उतरेगी भारतीय महिला टीम