Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अटकलों को मोर्गन ने किया खारिज

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अटकलों को मोर्गन ने किया खारिज
लीड्स , गुरुवार, 25 मई 2017 (12:11 IST)
लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अटकलों को खारिज किया जबकि मेजबान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 72 रन से शिकस्त दी।
 
तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 1.0 से आगे है। अगले सप्ताह उसे अपनी सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। आईपीएल में सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने स्टोक्स बुधवार को लौटे लेकिन सिर्फ दो ओवर फेंक सके।
 
मोर्गन ने कहा कि स्टोक्स फिटनेस की कसौटी पर खरे उतरे हैं लेकिन पहले मैच में गिरफ्त बनाने के बाद उनसे गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं थी।
 
स्टोक्स के घुटने का पिछले साल ऑपरेशन हुआ था। मोर्गन ने कहा, 'वह जब मैदान पर उतरा तो गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट था लेकिन हमें विकेट मिल ही रहे थे तो मुझे लगा कि उसे लेकर बिना वजह कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए। हमने उसे आराम के लिये कुछ समय और दिया।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का यकीन