Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टोक्स को बचाने के लिए नहीं था आखिरी ओवर : इयोन मोर्गन

हमें फॉलो करें स्टोक्स को बचाने के लिए नहीं था आखिरी ओवर : इयोन मोर्गन
, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (17:53 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि भारत के खिलाफ औपचारिकता के आखिरी वनडे में आखिरी ओवर क्रिस वोक्स को देने का फैसला बेन स्टोक्स को बचाने के लिए नहीं किया गया था, जो पिछले साल टी-20 विश्व कप में इसी तरह के दबाव के हालात में महंगे साबित हुए थे।
मोर्गन ने भारत पर 5 रन से मिली रोमांचक जीत के बाद कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है। मैं सोच रहा था कि उससे लगातार 2 ओवर कराऊं, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और उसने पंड्या का विकेट लिया था। 1 बरस पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। कार्लेस ब्रेथवेट ने स्टोक्स को लगातार 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
 
मोर्गन ने कहा कि गेंदबाज कई बार चलते हैं और कई बार नहीं। गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया और हर बार उनकी यही कोशिश होती है। पहले मैच में 350 रनों का स्कोर नहीं बचा पाने के बाद आलोचना झेल रहे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रविवार को उम्दा प्रदर्शन किया। मोर्गन ने कहा कि उन्हें इस तरह गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा। पहले 2 मैचों की तुलना में प्रदर्शन बेहतर था और यह सुधार बहुत जरूरी था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत पर जीत ने ईडन की बुरी याद को भुलाया : बेन स्टोक्स