Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फाफ डू प्लेसिस के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें फाफ डू प्लेसिस के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से जीता
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (15:39 IST)
जोहानसबर्ग। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 112) रन की विस्फोटक शतकीय पारी और क्विंटन डी कॉक (81) के बेहतरीन अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले वनडे में 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
 
श्रीलंका ने कुशल मेंडिस के 73 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से बने 60 रन और ओशादा फर्नांडो के 49 रन से 47 ओवर में 231 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने डी कॉक और डू प्लेसिस के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 136 रन की साझेदारी की बदौलत 38.5 ओवर में दो विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया। डू प्लेसिस को उनकी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 23 रन के स्कोर पर पैवेलियन चले गए। श्रीलंका की पारी में कुशल परेरा ने 33 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 39 और कप्तान लसित मलिंगा ने 15 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने 60 रन देकर तीन विकेट और इमरान ताहिर ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका की पारी में डू प्लेसिस ने 114 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए जबकि डी कॉक ने 72 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 81 रन और रैसी वान डेर डुसेन ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से विश्वा फर्नांडो और अकीला धनंजय ने एक-एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डालमिया की मां चंद्रलेखा का निधन