Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लेसिस, ताहिर पर लगा जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Faf du Plessis
केपटाउन , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (17:21 IST)
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज शानदार अंदाज में 5-0 से अपने नाम कर ली हो लेकिन अंतिम मैच में कप्तान समेत पूरी टीम को जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर धीमे ओवर रन रेट के आधार पर जहां मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया वहीं क्रिकेटर इमरान ताहिर को डेविड वॉर्नर के साथ उलझने के लिए मैच फीसदी का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ताहिर को अनुशासन का उल्लंघन तथा अंपायरों का निरादर करने का दोषी पाया गया। उन्होंने अंपायर के निर्णय से असंतोष जताते हुए वॉर्नर से बहस की। दूसरी तरफ धीमे ओवर रन रेट के आधार पर कप्तान प्लेसिस पर मैच फीस का 20 फीसदी जबकि टीम पर 10 फीसदी फीस का जुर्माना लगाया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोटिल सुनील, मनप्रीत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर