Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिकॉक ने ध्यान भटकाकर आउट किया 193 रनों पर खेल रहे फकर को (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें डिकॉक ने ध्यान भटकाकर आउट किया 193 रनों पर खेल रहे फकर को (वीडियो)
, रविवार, 4 अप्रैल 2021 (22:36 IST)
जोहानिसबर्ग:सलामी बल्लेबाज फखर जमान की 155 गेंद में 193 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया।
 
जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गये लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 185 रन की पारी खेली थी।
 
मैन ऑफ द मैच जमान के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उन्होंने 155 गेंद की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम (31) के साथ 63 और आठवें विकेट के लिए शाहीन शाह अफरीदी (05) के साथ 68 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवर में ऐडन मार्कराम के सीधे थ्रो पर रन आउट होने से पहले उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के जड़े।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिये।
 
इससे पहले विकेटकीपर क्विटोन डिकॉक (80) ने मार्कराम (39) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलायी।
 
अनुभवी डिकॉक के आउट होने के बाद बावुमा को शानदार लय में चल रहे रासी वेन डर डुसेन का अच्छा साथ मिला। डुसेन ने 37 गेंद की आक्रामक पारी में 60 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 10.3 ओवर में 101 रन जोड़ दिये।
 
डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद में नाबाद 50 रन की ताबड़तोड पारी खेल दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 340 रन के पार पहुंचाया।हारिस राउफ ने पाकिस्तान के लिए तीन विकेट लिये।
 
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गयी। पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय को तीन विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा।(भाषा)
हालांकि फकर के आउट होने का तरीका सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया। फकर जब दूसरा रन ले रहे थे तो डिकॉक ने हाथ दिखा कर कहा कि दूसरे छोर का बल्लेबाज पिच पर दौड़ रहा है। इससे फकर का ध्यान भटक गया और वह पीछे देखकर दौड़ने लगे। 
 
पीछे देखने की वजह से उनकी गति कम हो गई और वह क्रीज तक जल्दी नहीं पहुंच पाए। इतने में दूसरी जगह से थ्रो आ गया और सीधे स्टंप्स पर लग गया। इस वाक्ये पर सोशल मीडिया बंटा हुआ है, कुछ डिकॉक को चीटर बता रहे हैं तो कुछ चालाक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो ओलम्पिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम घोषित