Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की, खुद PCB हुआ इस बल्लेबाज से नाराज

विवादास्पद ट्वीट के लिए पीसीबी फखर जमां से नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की, खुद PCB हुआ इस बल्लेबाज से नाराज

WD Sports Desk

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (13:00 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर करने के चयन पैनल के फैसले पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की है।चयन पैनल ने मुल्तान और रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाहर कर दिया।

जमां ने ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई।पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर के ट्वीट से खुश नहीं हैं और इस बारे में उनसे बात की जा रही है। ’’


जमां ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। ’’

गौरतलब है कि बाबर आजम ने खुद फकर जमान को वनडे विश्वकप टीम से कई बार अंतिम ग्यारह से बाहर रखा था। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में मिली कुछ जीत में से एक में फखर जमान मैन ऑफ द मैच थे। इसके बाद उनको टी-20 विश्वकप में मौका दिया गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके।


सूत्रों के हवाले से बाबर आजम की और फखर जमान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है लेकिन बुरे समय में बाबर आजम को विराट कोहली से तुलना कर ना केवल फखर ने बाबर की भलाई का दिखावा किया बल्कि अपने बचे कुचे करियर पर भी तलवार लटका दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup में अब पाकिस्तान की जीत की मोहताज भारत, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा उलटफेर?