Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फकर जमान ने जड़े 57 रन, पाक ने बांग्लादेश को दूसरा टी-20 8 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें फकर जमान ने जड़े 57 रन, पाक ने बांग्लादेश को दूसरा टी-20 8 विकेट से हराया
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (17:43 IST)
ढाका:सलामी बल्लेबाज फखर जमान (57) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 108 का छोटा स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोते हुए 109 रन बना कर मैच जीत लिया। गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तान की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज फखर जमान रहे, जिन्होंने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 गेंदों पर 57 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी 45 गेंदों पर 39 रन बनाए।

इससे पहले शानदार एवं किफायती गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 108 के छोटे पर रोका। तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो, शादाब खान ने चार ओवर में 22 रन देकर दो, मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक, हैरिस रउफ ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक और मोहम्मद नवाज ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपर्याप्त दिखी। बल्लेबाजी में जहां बल्लेबाजों ने निराश किया, वहीं काेई भी गेंदबाज प्रशावशाली गेंदबाजी नहीं कर पाया। पर्याप्त रन न होने के कारण गेंदबाजी भी दबाव में दिखे। बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से केवल मुस्तफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

इस हार के साथ मेजबान बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज भी गंवा दी है। पाकिस्तान के पास अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। सोमवार को यहां तीसरे मैच में पाकिस्तान जहां बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश साख बचाने की कोशिश करेगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिम पेन के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है कप्तानी की रेस में सबसे आगे, नाम स्टीव स्मिथ नहीं