Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सबसे अमीर बोर्ड होते हुए हेयर ड्रायर से सुखाया मैदान, ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हुआ BCCI

हमें फॉलो करें सबसे अमीर बोर्ड होते हुए  हेयर ड्रायर से सुखाया मैदान, ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हुआ BCCI
, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (20:46 IST)
बीसीसीआई से अमीर बोर्ड विश्व में कोई नहीं है। आईपीएल खेलने के लिए कई विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले लेते हैं क्योंकि इस लीग में अच्छी खासी धन राशि मिलती है। लेकिन प्रसारण से इतना पैसा कमाने के बावजूद आज बीसीसीआई की काफी थू थू हुई।

गौरतलब है कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के मैदान का एक हिस्सा सूखने में काफी समय जाया हुआ जिसके कारण खेल शुरु होने में देरी हुई। टीवी चैनल और हॉटस्टार एप पर यह दिखाया जा रहा था कि हेयर ड्रायर से मैदान का वह हिस्सा सुखाया जा रहा था। इसे देखकर फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला।

पहले टॉस को गीली आउटफील्ड के कारण टाला गया और 7 बजे पिच निरीक्षण हुआ। 7 बजे पिच के निरीक्षण के बाद यह फैसला लिया गया कि रात 8 बजे पिच निरीक्षण होगा। इस कारण से दूसरे टी-20 में टॉस अभी तक नहीं हो पाया है। फिर  जानकारी के मुताबिक अगला पिच निरीक्षण 8:45 पर हुआ। यह अमूमन वह समय रहता है जब पहली पारी के अंतिम 4 ओवर बचे रहते हैं।हाालंकि इसके बाद यह खबर आई कि 9.15 पर टॉस होगा और दोनों ही टीमों को सिर्फ 8 ओवर मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS: गीली आउटफील्ड के कारण नागपुर टी-20 के टॉस में हुई देरी