पेरिस। यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ प्रमुख माइकल प्लातिनी ने बुधवार को विश्व फुटबॉल की सबसे बड़ी इकाई से जुड़े स्कैंडल और अगले फीफा अध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
फ्रांस में होने वाले यूरो चैंपियनशिप के संबंध में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बुधवार को पत्रकार वार्ता की योजना फीफा से जुड़े मौजूदा विवाद से कई माह पहले बनी थी।
उन्होंने कहा कि आप में से बहुत लोग फीफा से जुड़े मामले और भविष्य की मेरी व्यक्तिगत योजना के बारे में सवाल पूछने आए हैं। मैं इन मामलों पर एक दिन जवाब दूंगा, लेकिन न ही यह सही समय है और न ही सही जगह।
फीफा के अगले अध्यक्ष के लिए प्लातिनी का नाम दौड़ में है लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के बारे में अब तक कोई संकेत नहीं दिया है। (भाषा)