Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैपल ने किया हार्दिक का समर्थन, बोले- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में करें शामिल...

हमें फॉलो करें चैपल ने किया हार्दिक का समर्थन, बोले- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में करें शामिल...
, रविवार, 7 जून 2020 (13:49 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत साल के आखिर में जब उनके देश का दौरा करेगा तो उसे हार्दिक पंड्या को टीम में रखना चाहिए, क्योंकि यह ऑलराउंडर मेजबान देश की मजबूत बल्लेबाजी के कारण पेश होने वाली चुनौती का सामना करने में अहम साबित हो सकता है।

पंड्या 2018 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और वे हाल में पीठ की चोट से उबरे हैं। यह मध्यम गति का गेंदबाज भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, अगर हार्दिक पंड्या उपलब्ध रहते हैं तो इससे मदद मिलेगी। वे उस समय दबाव बनाने के लिए भारत को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मुहैया कराएंगे जब मुख्य तेज गेंदबाजों को विश्राम की जरूरत होगी।

पंड्या ने हाल में कहा कि पीठ की चोट के कारण वे अपने लिए टेस्ट क्रिकेट की चुनौती को समझते हैं। उनकी पीठ का पिछले साल ऑपरेशन किया गया था। पंड्या ने कहा था कि वे सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने महत्व को समझते हैं।

चैपल ने कहा, उनके पास सिडनी में होने वाले मैच से पहले शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में अपने ओवरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाने का मौका होगा। सिडनी में वे तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं ताकि दूसरे स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके।

उन्होंने कहा, पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर रखने का मतलब होगा कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के साथ-साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी।

उन्होंने कहा, भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिनर का चयन करने लिए काफी माथापच्ची करनी होगी। आर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं।

चैपल ने कहा, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी में सुधार से उनका दावा मजबूत बन गया है जबकि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। यह मुश्किल फैसला होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी से पार पाना होगा।

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर मजबूती से उबरे हैं जिससे बल्लेबाजी अधिक मजबूत हुई है। ऑस्ट्रेलिया अब सफलता के लिए स्मिथ और वार्नर पर कम निर्भर है। चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है।

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं जबकि स्पिन विभाग में नाथन लियोन का चयन करना आसान है। चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण खतरनाक विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बांध कर रखने में सक्षम है। पुजारा ने पिछली बार भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बावजूद भारत को बड़ा स्कोर करने से रोक सकता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में मेरे खिलाफ की गई थी नस्ली टिप्पणियां : डेरेन सैमी