Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व क्रिकेटर ने इंटरनेट पर अश्लील सामग्री अपलोड की शिकायत की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Former cricketer
कटक , रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (09:54 IST)
कटक। पूर्व भारतीय क्रिकेटर देबाशीष मोहंती ने पुलिस में सोशल मीडिया पर अपलोड की गई अश्लील सामग्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्त्वों ने इंटरनेट पर उनके बारे में अश्लील और घिनौनी सामग्रियों को अपलोड कर दिया है, जिनमें उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीरों का प्रयोग किया गया है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां पुलिस मुख्यालय के साइबर अपराध शिकायत शाखा में अपनी शिकायत दर्ज कराया। मोहंती ने कहा कि  इंटरनेट पर ये तस्वीरें दो साल से भी ज्यादा समय से अपलोड हैं। 2015 में मैंने राज्य पुलिस की अपराध शाखा के संज्ञान में इन चीजों को लाया था और जिसके बाद पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।

उम्मीद है कि अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, अपलोड करने वाले लोगों की सद्‍बुद्धि वापस आएगी और वे इंटरनेट से इसे हटाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बदला है, पुलिस में औपचारिक शिकायत कराने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खली ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, हिमाचल में होगा रेसलिंग शो