Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI सिलेक्शन कमिटी में बदलाव, इस पूर्व विकेटकीपर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें Rohit Kohli

WD Sports Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:11 IST)
Indian Men's Cricket Team : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा (Ajay Ratra) को पांच सदस्यीय चयन पैनल में सलिल अंकोला (Salil Ankola) की जगह पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया।
 
परंपरा के अनुसार सभी पांच चयनकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली समिति में रात्रा उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
पिछले साल अगरकर को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए जाने के बाद चयन पैनल में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता थे। अंकोला पहले से ही समिति का हिस्सा थे।
 
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति का नया सदस्य नियुक्त किया। रात्रा समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे।’’
भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि रात्रा गुरुवार से पद संभालेंगे जब दलीप ट्रॉफी शुरू होगी।
 
रात्रा ने घोषणा के तुरंत बाद पीटीआई से कहा, ‘‘यह बहुत बड़ा सम्मान और चुनौती है। मैं भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’’
 
बीसीसीआई ने जनवरी में चयनकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और रात्रा, रितिंदर सिंह सोढ़ी, अजय मेहरा और शक्ति सिंह के नाम छांटे थे जिनका जून में अशोक मल्होत्रा ​​की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने साक्षात्कार लिया था।
फरवरी 2023 में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के बाहर होने के बाद चयन पैनल में उत्तर क्षेत्र का कोई प्रतिनिधि नहीं था।
 
रात्रा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए महिला टीम के साथ यात्रा करने वाले सहयोगी स्टाफ के भी सदस्य थे। यह 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर लेवल तीन का कोच भी है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश को कोचिंग दी है।
 
उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में भी बड़े पैमाने पर काम किया है और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।
 
रात्रा ने भारत के लिए 2002 में 6 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले। उनके संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर का मुख्य आकर्षण एंटीगा टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी थी।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘पद के लिए साक्षात्कार देने वाले सभी लोगों में से वह सबसे योग्य उम्मीदवार थे।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोल्ड जीतकर सुमित अंतिल ने बताया नीरज चोपड़ा का दिया हुआ मंत्र