मुंबई। अंबाती रायुडु ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के खिलाफ सोमवार को यहां शतक जमाया जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'बुद्धिमान बल्लेबाज' करार दिया। भारत ने चौथे वनडे में विंडीज को 224 रनों से हराकर रनों के लिहाज से अपनी तीसरी बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित और रायुडु ने शतक जड़े।
कोहली ने मैच के बाद कहा कि रायुडु ने मौके का पूरा फायदा उठाया। हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है। वह खेल को अच्छी तरह से समझता है इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहा है। पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई।
कोहली ने कहा कि हां, हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें वापसी करने के लिए जाना जाता है और यह एक और उदाहरण है। खलील (अहमद) ने सही क्षेत्रों में गेंद पिच कराई जिससे गेंद ने अपना कमाल दिखाया। उसने दोनों तरफ गेंद स्विंग कराई। खलील ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिससे भारत ने विंडीज को 36.2 ओवरों में 153 रनों पर समेट दिया।
अपनी 162 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने रोहित ने कहा कि शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरू में 2 विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडु के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया और एक बार जब आप जम जाते हो तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडु ने यही किया। हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे। रोहित ने 3 कैच भी लिए और इस तरह से ऑलराउंड खेल दिखाया।
रोहित ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से स्लिप में कैच लेने का अभ्यास कर रहा हूं। मैं यहां विराट की हंसी सुन सकता हूं विशेषकर तब, जब आप कुलदीप के सामने स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे होते हो तो उसकी गेंदों को समझना आसान नहीं होता है। जब आप नेट्स पर उसका सामना करते हों तो उससे यह समझना आसान हो जाता है कि वह कब गुगली करने वाला है और मैं उसके लिए तैयार हो जाता हूं।
विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। होल्डर ने कहा कि हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। हमने उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने की छूट दी। हम बल्लेबाजी में किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखे। शुरू में विकेट गंवाने से हम लय हासिल नहीं कर पाए। रोहित के 3 कैचों के अलावा भारतीयों ने 2 रनआउट भी किए।
होल्डर ने कहा कि आप वनडे या सीमित ओवरों की क्रिकेट में कतई नहीं चाहते कि आपका कोई बल्लेबाज रनआउट हो। हमारे 2 अच्छे बल्लेबाज रनआउट हो गए जिससे हम बैकफुट पर चले गए। (भाषा)