Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निजी कारणों से यॉर्कशर के लिए नहीं खेल पाएंगे गायकवाड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ruturaj Gaikwad

WD Sports Desk

, शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:42 IST)
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) निजी कारणों से यॉर्कशर (Yorkshire) की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में नहीं खेल पाएंगे। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने यॉर्कशर के साथ पांच मैचों में खेलने के लिए समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से होनी थी।
 
लेकिन यॉर्कशर ने एक बयान में पुष्टि की कि गायकवाड़ उपलब्ध नहीं होंगे।

यॉर्कशर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्रा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश गायकवाड़ निजी कारणों से अब काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है।’’
 
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोहनी की चोट के कारण वह इस साल आईपीएल में केवल पांच मैच खेल पाए थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय फुटबॉल की बदहाली: AIFF के पतन की दशा बताती एक नई किताब