Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका में इस चीज ने टीम इंडिया को बनाया दीवाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Sri Lanka Test Series
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (19:40 IST)
गाले। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है और हमेशा  की तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट सितारों को यहां खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, खासकर  वो खिलाड़ी जो पूरी तरह शाकाहारी हैं। हालांकि टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं  कराई है, लेकिन उन्होंने इस परेशानी का तोड़ भी निकाल लिया है...
 
भारत में भले ही मानसून अपने पूरे शबाब पर है और कई जगह आसमान से आफत की ही नहीं बल्कि मौत की  बारिश हो रही हो (अकेले गुजरात में 72 लोगों की मौत) लेकिन पड़ोसी देश श्रीलंका का हाल गर्मी की वजह से  बुरा है। गाले में तो उमस और गर्मी की वजह से भारतीय क्रिकेटर बेहाल हुए जा रहे हैं।
 
गाले में पड़ रही गर्मी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को आज लंच में चिकन करी, बटर चिकन, कढ़ी परोसी गई  लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों ने दही पर हाथ साफ किया। भारतीय सितारों का कहना है कि यहां का दही बहुत  लजीज है और भीषण गर्मी का तोड़ भी। 
 
यह बात अलग है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की लंच प्लेट पर जब कैमरे की नजर पड़ी तो वे केवल  चिकन करी का लजीज स्वाद ले रहे थे। विराट ने चिकन करी की जमकर तारीफ भी की, जबकि कुछ दूसरे  क्रिकेटर लंच में परोसे गए नानवेज को भी स्वाद लेकर खा रहे थे।

हालांकि खिलाड़ी इस बात से एकमत थे कि  गर्मी के इस मौसम में दही से अच्छा कोई विकल्प नहीं है और देखते ही देखते उन्होंने दही से भरे बाउल पर  अपना हाथ साफ कर दिया। (वेबदुनिया न्यूज)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने कहा, पंड्या के खेलने की अच्छी संभावना