Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवदीप सैनी का शानदार डेब्यू, बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर भड़के गौतम गंभीर

हमें फॉलो करें नवदीप सैनी का शानदार डेब्यू, बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर भड़के गौतम गंभीर
, रविवार, 4 अगस्त 2019 (12:26 IST)
नई दिल्ली। गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण के बाद पूर्व कप्तान बिशनसिंह बेदी और चेतन चौहान पर फिर तीखा हमला बोला।
 
इस 26 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और लॉडेरहिल में भारत की 4 विकेट की जीत के स्टार रहे।
 
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने बेदी और चौहान पर आरोप लगाया था कि इन दोनों ने दिल्ली की रणजी टीम में सैनी के प्रवेश को रोकने का प्रयास किया था। गंभीर ने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों पर फिर से निशाना साधा। 
webdunia
गंभीर ने ट्वीट किया कि नवदीप सैनी भारत के लिए पदार्पण करने के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके 2 विकेट ले लिये। एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाड़ना ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था। 
बेदी और चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्यों के एक गुट का हिस्सा थे, जिन्होंने दिल्ली में रणजी ट्रॉफी टीम में हरियाणा में जन्मे सैनी को लाने के गंभीर के फैसले को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की टीम में दिल्ली से बाहर का खिलाड़ी कैसे शामिल हो सकता है।
 
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर ने बेदी और चौहान को आड़े हाथों लिया हो। पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए सैनी के भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था। हालांकि वे उस टेस्ट में नहीं खेले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोकोविच और फेडरर नहीं खेलेंगे एटीपी मांट्रियल में, नडाल करेंगे अगुवाई