बेंगलुरु। मुंबई इंडियंस के हाथों हारकर आईपीएल-10 के फाइनल की होड़ से बाहर हुई कोलकाता नाइटराडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने हार की वजह शुरुआती झटकों को बताया है।
मुंबई ने आईपीएल-10 के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार रात कोलकाता को 18.5 ओवर में मात्र 107 रन पर ढेर करने के बाद 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर शानदार जीत अपने नाम की और फाइनल में स्थान बनाया, जहां रविवार को उसका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंचे राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स से होगा।
गंभीर ने मैच के बाद कहा कि पिछले मैच के बाद ही हमने चर्चा की थी कि इस विकेट पर 160-70 तक पहुंचना मुश्किल है। हमें 140 के आसपास तक पहुंचना चाहिए था लेकिन शुरू में जल्दी-जल्दी विकेट खोने के कारण हम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। 107 इतना बड़ा स्कोर नहीं है जिससे कि आप विपक्षी टीम को ऑलआउट कर सको।
कप्तान ने कहा कि हमें 1-2 गेंदबाजों को टारगेट करना चाहिए था और उनके खिलाफ अधिक रन बनाना चाहिए था। हमारे पास 2 मौके भी आए थे, जो हमने गंवा दिए। खिलाड़ियों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और हम अगली बार फिर एक नई रणनीति के साथ लौटेंगे। (वार्ता)