Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गंभीर पर लगा चार मैच का प्रतिबंध

हमें फॉलो करें गंभीर पर लगा चार मैच का प्रतिबंध
नई दिल्ली , शनिवार, 17 जून 2017 (19:30 IST)
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर साल के शुरू में दिल्ली रणजी कोच केपी भास्कर के साथ टकराव के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से चार मैच का प्रतिबंध लगाया गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रशासक न्यायमूर्त रमजीत सेन द्वारा गठित जांच समिति में चेयरमैन मदनलाल, राजेंद्र आर राठौड़ और एडवोकेट सोनी सिंह शामिल थे, जिन्होंने गंभीर को दोषी पाया और इस बल्लेबाज के बर्ताव को 'गंभीर' और 'अनुचित' करार किया।
 
हालांकि सेन ने फैसला किया कि अगर गंभीर इस आदेश को स्वीकार कर लेते हैं और इस तरह की कोई गलती नहीं करते हैं तो उन पर 30 मार्च 2019 तक समाप्त होने तक दो साल तक यह सजा निलंबित रहेगी। सेन ने बयान में कहा कि कि यह घटना तब हुई थी जब डीडीसीए की टीम ओड़िशा में थी और गौतम गंभीर और भास्कर पिल्लई के बीच टकराव हुआ था और कोच ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
इसके बाद मैंने 10 मार्च 2017 को दोनों व्यक्तियों से मुलाकात की। यह मामला सौहार्दपूर्ण और संतोषजनक तरीके से नहीं निपटाया जा सका। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य इस बात से सहमत थे कि गंभीर का बर्ताव पिल्लई के खिलाफ अनुचित था जो काफी गंभीर बात है इसलिए सिफारिश की गई कि इस बर्ताव की सजा जरूरी है लेकिन यह इस तरीके से किया जाए कि इसका दोहराव नहीं हो और टीम के सभी सदस्यों द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी वर्ल्ड लीग में कनाडा ने पाकिस्तान को 6-0 से रौंदा