Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 साल बाद गौतम गंभीर की KKR में वापसी

हमें फॉलो करें 6 साल बाद गौतम गंभीर की KKR में वापसी
, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (13:18 IST)
Gautam Gambhir joins KKR : गौतम गंभीर छह साल बाद Kolkata Knight Riders में वापस आ गए हैं। वह टीम KKR में Mentor के रूप में शामिल हुए हैं। गौतम गंभीर, जो तब कप्तान थे जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL जीता था, 2024 में आगामी सीज़न से शुरू होने वाले मेंटर के रूप में फिर से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। गंभीर T-20 (2007) और ODI (2011) World Cup Champion थे ने 2011 में KKR को ज्वाइन किया था और 2017 तक टीम के साथ थे। इस अवधि के दौरान, KKR ने पांच बार IPL Playoffs के लिए क्वालीफाई किया जिसमें वे दो साल भी शामिल थे जब उन्होंने टूर्नामेंट जीता था
KKR Team के Co-owner के शाहरुख खान (Shahruk Khan) ने कहा, "गंभीर हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहे हैं - उनकी बहुत याद आती थी - गौतम ने मेंटर के रूप में नए अवतार के साथ टीम केकेआर में जादू पैदा करने के लिए कभी न हार मानने वाली भावना और खेल भावना पैदा की।"
KKR 2021 में Chennai Super King (CSK) से फाइनल में हार गए थे और 2022 और 2023 दोनों में सातवें स्थान पर रहे। 2022 में गौतम गंभीर दो नई टीमों में से एक ल Lucknow Super Giants (LSG) के मेंटर थे
नाइट राइडर्स सपोर्ट स्टाफ का नेतृत्व मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक नायर (सहायक कोच), जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और रयान टेन डोशेट (फील्डिंग कोच) शामिल हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युजवेंद्र चहल को T20I टीम से रखा बाहर तो स्पिनर ने यह ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया