Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौतम गंभीर को भाया लखनवी खाना और पीयूष चावला की मेहमाननवाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gautam Gambhir
लखनऊ , गुरुवार, 19 मई 2016 (17:35 IST)
लखनऊ। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को लखनवी पकवान और अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला की मेहमाननवाजी भा गई। यही वजह थी कि वे खुद को कबाब, मटन स्ट्यू और चने की चाट खाने से नहीं रोक सके।
गंभीर ने लखनऊ से कानपुर तक के अपने जायकेभरे सफर की कहानी ‘ट्विटर’ पर साझा की है। इस खब्बू बल्लेबाज ने ग्रीनपार्क में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ से कानपुर तक के सफर के दौरान अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि उन्हें उनके साथी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने बस में लखनऊ के प्रतिष्ठित आउटलेट ‘छप्पन भोग’ के ढोकले, छोले और चने की चाट के जायके से रूबरू कराया। अब छप्पन भोग यह दावा कर सकता है कि केकेआर के कोच जैक कैलिस ने भी उसके पकवान का स्वाद चखा है।
 
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि उतरप्रदेश रणजी टीम के कप्तान पीयूष की मेजबानी यहीं नहीं थमी। कानपुर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने जायके के लिए दुनिया में मशहूर लखनऊ के टुंडे के कबाब के साथ-साथ मटन स्ट्यू भी परोसा। अब वे इन लजीज पकवानों के दीवाने हो चुके हैं।
 
गंभीर ने कहा कि कानपुर में भीषण गर्मी और प्रदूषण है लेकिन उन्हें यकीन है कि दर्शक गुजरात लॉयंस के साथ केकेआर की भिड़ंत का पूरा लुत्फ उठाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट में कभी देखा है ऐसा कैच...(वीडियो)