Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गौतम गंभीर ने कहा था एक भी टेस्ट नहीं जीतेगी इंग्लैंड, आज साबित हुए गलत

हमें फॉलो करें गौतम गंभीर ने कहा था एक भी टेस्ट नहीं जीतेगी इंग्लैंड, आज साबित हुए गलत
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (15:42 IST)
भारत- इंग्लैंड सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना था कि इंग्लैंड की टीम इस स्पिन आक्रमण के साथ भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकती है। आज वह गलत साबित हुए।
 
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के पहले मैच में ही टीम इंडिया चौथी पारी में 192 रनों पर धराशाही हो गई। यह मैच भारत 227 रनों से हार गया। 
 
गंभीर का मानना था कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस स्पिन आक्रमण के साथ टेस्ट मुकाबले में टक्कर नहीं ले सकती है। इस आंकलन में भी वह गलत साबित हुए। हालांकि इंग्लैंड के स्पिनर अनुभवहीन थे लेकिन विकेट खूब निकाले।
 
पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों स्पिनरों डॉम बेस और जैक लीच ने मिलकर 6 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में दोनों स्पिनरों ने 5 विकेट लिए। डॉम बेस ने पहली पारी में और जैक लीच ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। 
 
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा था, “ इंग्लैंड के लिए वातावरण को देखते हुए गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मुकाबले में कुछ संभावनाएं हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड इस स्पिन आक्रमण के साथ कोई टेस्ट मुकाबला जीत सकता है।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड की भारत में सबसे बड़ी जीत, यह हैं चेन्नई टेस्ट की 10 बड़ी बातें