Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलगाववादी मीरवाइज़ पर भड़के गौतम गंभीर ने कहा- अब वहीं मनाएं ईद

Advertiesment
हमें फॉलो करें traitor Separatist leader Mirwaiz Umar Farooq
, सोमवार, 19 जून 2017 (10:36 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को  भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी गहमा गहमी रही। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक ट्वीट कर अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को आड़े हाथ लिया। गंभीर ने मीरवाइज को पाकिस्तान जाकर ईद मनाने की सलाह दे डाली।
 
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "मीरवाइज़ के लिए एक सलाह है कि वो बॉर्डर के पार (पाकिस्तान) क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज) मिलेंगे। ईद भी वहीं मनाना, मैं आप का सामान बांधने में आपकी मदद करूंगा।"
webdunia
दरअसल, गंभीर ने ये ट्वीट मीरवाइज़ के उस ट्वीट के जवाब में किया जिसमें मीरवाइज़ भारत की हार के बाद पटाखे फूटने और ईद मानाने की बातें कर रहे हैं।
 
मीरवाइज़ ने भारत की हार के बाद ट्विटर पर लिखा था, "हर तरफ पटाखे फूट रहे हैं, ऐसा लग रहा है ईद जल्दी आ गई। बेहतर टीम के नाम आज का दिन. पाकिस्तान को जीत की बधाइयां।"
webdunia
गंभीर के ट्वीट को लोगों का भारी समर्थन मिला और लोगों ने यहां तक कहा कि वो मीरवाइज़ के टिकट का पैसा देने के लिए तैयार हैं। लोगों ने गंभीर के इस ट्वीट के बाद मीरवाइज़ को खूब लताड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने कहा- भारत फाइनल की हार से सबक लेगा