विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता टेस्ट में जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमा लिया। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में अंतिम टेस्ट 8 अक्टूबर से इन्दौर में खेला जाएगा। कोहली ने एक बार फिर अपनी कप्तानी में टीम को कामयाबी दिलवाई है, लेकिन इस जीत के बाद गौतम गंभीर को झटका लग सकता है।
दरअसल सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोलकाता टेस्ट से लगभग दो साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही कोहली ने अंतिम ग्यारह में गंभीर के स्थान पर शिखर धवन को चुना। मैच शुरू होने के बाद कमेंटरर से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात पर चर्चा करते रहे कि गंभीर को शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है?
गंभीर के स्थान पर खेलने आए धवन भी ज्यादा कुछ कर नहीं कर पाए। धवन ने दोनों पारियों में 1 और 17 के स्कोर बनाए। इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में गंभीर के खेलने की संभावना कम ही है।
कोहली ने अपनी रणनीति से न्यूजीलैंड को चारों खाने पस्त कर रखा है। टीम इंडिया फिर से टेस्ट में नंबर वन बन चुकी है और कप्तान सहित पूरी टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इन हालात में कोहली तीसरे टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन बदलने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
हालांकि धवन कोलकाता टेस्ट में असफल रहे हैं, लेकिन फिर भी इन्दौर टेस्ट में उन्हें टीम में बरकरार रखने के प्रबल आसार हैं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट आमतौर पर विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करता। हो सकता है कि गंभीर को इन्दौर में भी बैंच पर ही बैठना पड़े।