पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मौजूदा आईपीएल में कुलदीप यादव के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस युवा स्पिनर पर निगाह रखनी चाहिए।
अनुभवी खिलाड़ी पीयूष चावला की जगह खेलते हुए यादव कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए हैरानी भरा हथियार साबित हुए जिससे टीम ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 रन जीत से आईपीएल के प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की।
गावस्कर ने कानपुर में जन्में 22 साल के यादव के बारे में कहा कि वह काफी प्रभावशाली रहा और भारतीय चयनकर्ताओं के लिए मेरी सलाह यही होगी कि इस युवा पर निगाह रखी जाए। वह अलग तरह का गेंदबाज है, आपको उसके साथ थोड़ा संयम बरतना होगा लेकिन वह ऐसा गेंदबाज है जो आपको भविष्य में मैच जीता सकता है। हमें उस पर निगाह रखनी चाहिए।