Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैटमैन-सुपरमैन की तरह हैं कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी

हमें फॉलो करें बैटमैन-सुपरमैन की तरह हैं कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी
कोलकाता , मंगलवार, 17 मई 2016 (12:03 IST)
कोलकाता। वेस्टइंडीज के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं और उन्होंने इस जोड़ी की तुलना बैटमैन और सुपरमैन से की।
 
गेल ने मैच के बाद कहा कि ये दोनों बल्लेबाज बैटमैन और सुपरमैन की तरह खेल रहे हैं। ये अपने करियर की शीर्ष फार्म में हैं, विशेषकर कोहली। इन्हें इसी तरह खेलते रहना चाहिए, आराम नहीं करना चाहिए तथा जितने रन जोड़ सके बनाने चाहिए। ये दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
 
कोहली और डिविलियर्स ने 12 मैचों में 1349 रन बनाए हैं और रूकने को तैयार नहीं हैं। ये दोनों नौंवे सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले दो शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं।
 
इन दोनों की शानदार फार्म ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का भाग्य ही पलट दिया, जिससे टीम ने कल दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से पराजित किया।
 
webdunia
इससे पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 144 रन की जीत में इन दोनों ने 229 रन की भागीदारी की थी। बीती रात केकेआर के पांच विकेट पर 183 रन के जवाब में कोहली ने नाबाद 75 और डिविलियर्स ने नाबाद 59 रन बनाकर आठ गेंद रहते टीम को जीत दिलाई।
 
गेल ने कहा कि यह शानदार है। वे (कोहली और एबी) दबाव में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेय दोनों को जाना चाहिए। कोहली बेहतर तरीके से अगुवाई कर रहे हैं। पूर्ण रूप से यह टीम का बेहतर प्रयास है। उम्मीद है कि ये इसी तरह हमें जीत दिलाते रहेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल से बाहर