Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल, कहा रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही

हमें फॉलो करें Shubman Gill

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (16:49 IST)
India vs Australia Shubman Gill Injury Update : अंगूठे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया।
 
पहले टेस्ट में गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की। पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उसकी जरूरत है।
 
शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल (Yash Dayal) और आकाश दीप (Akash Deep) की गेंदों का सामना किया। भारत को कल से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश (India vs PM XI) के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

गिल ने अभ्यास सत्र के बाद BCCI द्वारा X पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा ,‘‘ मैं देख रहा था कि चोट से कितना उबर गया हूं। किसी तरह की सूजन तो नहीं है लेकिन मैने और कमलेश भाई (कमलेश जैन, फिजियो) की अपेक्षा से बेहतर रिकवरी है। मैं बहुत खुश हूं।’’
 
पहले टेस्ट से बाहर रहने से निराश गिल ने कहा ,‘‘ हर गेंद को बल्ले से पीटने का अनुभव शानदार होता है और मैं उसी के लिए खेलता हूं। जब मुझे चोट के बारे में पता चला तो पहले कुछ दिन काफी निराशाजनक रहे।’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पर्थ में हमने पिछली बार 2020-21 के दौरे पर नहीं खेला था। यह शानदार मैदान है और टीम के प्रदर्शन से मैं काफी खुश था।’’
 
गिल की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) प्रभाव नहीं छोड़ सके। गिल हालांकि शीर्ष क्रम की बजाय मध्यक्रम में उतर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरूआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
 
रोहित अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी का आगाज करेंगे जिससे राहुल तीसरे और गिल पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान