Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट टीम में आने के हकदार नहीं थे मैक्सवेल : कोच

हमें फॉलो करें टेस्ट टीम में आने के हकदार नहीं थे मैक्सवेल : कोच
, शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (20:00 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन ने भारत दौरे में टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद  जता रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के सपनों पर पानी फेरते हुए कहा है कि वे गत माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  राष्ट्रीय टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार नहीं थे। 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी एडिलेड टेस्ट में मैक्सवेल को बाहर रखा गया था जबकि 3 नए खिलाड़ियों को  ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई थी जिससे नाराज ऑलराउंडर ने कहा था कि वे इस बात से दुखी हैं। इस बीच कोच  लेहमैन ने कहा है कि मैक्सवेल इस टेस्ट में आने के हकदार ही नहीं थे, क्योंकि उन्होंने इसके लिए बल्ले से  प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया था।
 
मैक्सवेल ने एडिलेड टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद फरवरी में भारत दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की  उम्मीद जताई थी। ऐसे में उनकी लेहमैन के इस बयान से टेस्ट टीम में जगह पाने की उनकी उम्मीदों को कुछ झटका  भी मिला है, वहीं न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किए गए मैक्सवेल कप्तान मैथ्यू वेड की आलोचना  के बाद भी चर्चा में हैं। मैक्सवेल ने कहा है कि शैफील्ड शील्ड मैचों में विक्टोरिया टीम में भी उनके कप्तान वेड खुद  को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर रखते हैं जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।
 
कोच लेहमैन ने मैक्सवेल और वेड के बीच इस विवाद को लेकर कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिलहाल  ज्यादा रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि टेस्ट टीम में उनका चयन हो सके तथा मैक्सवेल ने पिछले 2 वर्षों से  कोई शतक नहीं बनाया है। आपको शतक बनाना चाहिए। क्या आप टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ी को रखना चाहेंगे?  जिसने 2 साल में एक भी 100 नहीं बनाया।
 
कोच ने इस बात पर भी निराशा जताई कि मैक्सवेल ने वेड के बाद बल्लेबाजी करने की बात को सार्वजनिक रूप से  इस तरह पेश किया है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस विवाद को जल्द ही सुलझा लेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की बड़ौदा पर बड़ी जीत