Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान होंगे मैक्सवेल

हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान होंगे मैक्सवेल
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (15:00 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 5 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें चरण के लिए भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को हटाकर किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।
 
पिछले सत्र के मध्य में विजय की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को कप्तानी सौंपी गई थी हालांकि इससे टीम के भाग्य में कोई बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि टीम पिछली बार भी लगातार दूसरे सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी।
 
टीम प्रबंधन ने इयोन मोर्गन और डेरेन सैमी पर तरजीह देते हुए मैक्सवेल को कप्तान चुना। मोर्गन ने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 2016 विश्व टी-20 फाइनल में पहुंचाया था जबकि सैमी ने वेस्टइंडीज की अगुवाई करते हुए 2 विश्व टी-20 खिताब दिलाए हैं।
 
मैक्सवेल अभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ भारत में हैं, हालांकि पिछले 2 आईपीएल सत्रों में वे ज्यादा धमाल नहीं कर सके जिसमें उन्होंने 22 मैचों में 324 रन बनाए। वे हालांकि 2014 में टीम को पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में अहम रहे थे।
 
किंग्स इलेवन पंजाब का इस सत्र में दूसरा नया घरेलू स्थल भी होगा जिसमें टीम इंदौर में होलकर स्टेडियम में 3 मैच खेलेगी जबकि मोहाली में पीसीए स्टेडियम में बचे हुए घरेलू मैच खेले जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 10 का आयोजन अधर में, फंड नहीं दे सकते!