Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गंभीर-कोहली पर जुर्माना

हमें फॉलो करें गंभीर-कोहली पर जुर्माना
बेंगलूरु , बुधवार, 4 मई 2016 (14:55 IST)
बेंगलूरु। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर आईपीएल में आरसीबी पर मिली जीत के दौरान मैदानी उपकरण को ठोकर मारने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि विरोधी कप्तान विराट कोहली को धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ा।
 
कोहली अभी तक 36 लाख रुपए जुर्माना भर चुके हैं। उन्हें धीमी ओवर गति के एक अन्य अपराध के लिए भी 12 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ा था।
 
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर को आरसीबी के खिलाफ मंगलवार शाम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा। 
 
इसमें कहा गया कि गंभीर ने क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने संबंधी लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है। टीवी रिप्ले में गंभीर को डगआउट में आक्रामक अंदाज में एक कुर्सी पर लात मारते दिखाया गया, जब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी।
 
कोहली के बारे में कहा गया कि कोहली को धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना भरना होगा। यह इस सत्र में उनका दूसरा अपराध है। कोहली पर 24 लाख रुपए और टीम के बाकी सदस्यों पर 6-6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम संयोजन से खुश नहीं हैं अश्विन